अनूपपुर: कांग्रेस को मतदान करते फोटो वायरल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया संज्ञान
अनूपपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया के एक व्हाट्सएप ग्रुप में मोबाइल नंबर 8516838572 से ईवीएम मशीन में मतदान करने की फोटो पोस्ट की गई, जिसमें मतदाता ने कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को के सामने पंजे छाप की बटन दवाते हुए दिख रहा है। जबकि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूणत: प्रतिबंधित है। जब 8516838572 मोबाइल नंबर पर बात की तो अपना नाम बृजेंद्र केवट अनूपपुर का बताया और कहना था कि यह मशीन की फ़ोटो किसी दूसरे ग्रुप में आई थी, मैंने तो सिर्फ पोस्ट की है। लेकिन किस ग्रुप से यह फोटो उसे मिला यह नहीं बता सका। फोन करने के बाद उसने सोशल मीडिया अनूपपुर ग्रुप से फोटो को हटा दिया।
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है, तो उक्त फोटो कहां पर खींची गई है, इस संबंध में जब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इसकी अभी जांच करते हैं, नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश