इंदौर: पंप की मशीन व पेट्रोल की डेंसिटी में अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल पम्प सील
- पंप संचालक, मैनेजर, डिलीवरी बॉय तीनों पर प्रकरण दर्ज
इंदौर, 26 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सही माप से पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराये जाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत बुधवार को जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के अमले ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पलासिया क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप को सील किया है।
खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी आईपीएस सेंगर ने बताया कि पलासिया स्थित मुल्थान रिफिल जंक्शन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल कम प्रदाय किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग और नापतौल विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर सभी डिस्पेंसिंग यूनिट को खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई, जिसमें कुछ नोजल से पेट्रोल कम डिलीवर किया जाना पाया गया। मौके पर डिस्पेंसिंग यूनिट का मीटर शून्य से प्रारंभ करने पर सीधे 30 एम एल से आगे बढ़ना पाया गया। मौके पर पेट्रोल एवं पावर पेट्रोल की डेनसिटी में अंतर मानक छूट सीमा से अधिक पाया गया, जिससे मिश्रित पेट्रोल होने का संदेह होने के कारण कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पंप को मौके पर सील किया गया।
मौके पर उपस्थित प्रबंधक अजीत बिस्ट से पेट्रोल के नमूने लिए गए। अनियमितता पाए जाने पर प्रबंधक से 13598 लीटर पेट्रोल एवं 7060 लीटर एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल जब्त किए जाकर पंप के मालिक रघुवीर सिंह, प्रबंधक अजीत बिस्ट, डिलीवरी बॉय राजवीर गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच कार्यवाही में सहायक आपूर्ति अधिकारी आईपीएस सेंगर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकुर गुप्ता, शिव सुंदर व्यास और नापतौल निरीक्षक केआर चौधरी शामिल थे।
यातायात सुधार हेतु फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर में यातायात सुधार हेतु फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा सड़कों और फुटपाथ में लगी दुकानों और यहां रखे सामान को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम प्रदीप सोनी, यातायात पुलिस के संत बहादुर सिंह और रिमूवल विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नरसिंह बाजार से लेकर सितला माता बाजार, गोरा कुंड, खजूरी बाजार और राजवाड़ा क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर दुकानदारों से फुटपाथ और दुकान के बाहर सड़कों पर रखे सामान को हटाने की हिदायत दी गई। हिदायत के बाद भी फुटपाथ पर से सामान नहीं हटाने पर सामान को जब्त किया गया। फुटपाथ पर नो पार्किंग स्थल पर रखे टू व्हीलरों को भी जप्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश