राजगढ़ःजहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत, जांच शुरु

 

राजगढ़,17 अक्टूबर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मान्यापुरा में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा गटक ली, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मान्यापुरा निवासी रामप्रसाद (50) पुत्र नवलसिंह तंवर ने कीटनाशक दवा गटक ली, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक