राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत
राजगढ़, 29 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम आंदलहेड़ा-गादियास्कूल के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात हाइवे स्थित ग्राम आंदलहेड़ा- गादियास्कूल के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे नंदराम (45) पुत्र रुगनाथ प्रजापित निवासी पगारा को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से घायल नंदराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक