खरगोनः सिख समाज के लोगों ने ली मतदान करने की शपथ
खरगोन, 29 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता जारूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले द्वारा सिख समुदाय के नागरिकों को एसडीएम कार्यालय परिसर में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 13 मई को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। नागरिकों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना प्रलोभन के स्वयं के विवेक से मतदान करने की अपील की गई।
भीकनगांव में प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार संघ के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर हुआ मैच
वहीं, लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर स्वीप प्लान के अंतर्गत नगर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को भीकनगांव सरकारी स्कूल ग्राउंड पर प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया। टॉस जीतकर पत्रकार संघ ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मैंच में 90 रन स्कोर बनाया गया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम ने 9 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। उपविजेता पत्रकार संघ रहा। मैच में मेन ऑफ मैच सुरेन्द्र दांगी, मेन ऑफ द कैच पत्रकार पिंटू शर्मा, मोस्ट ऑफ रन आलोक यादव, मोस्ट ऑफ सेकंड रन प्रशांत गंगराड़े को दिया गया।
क्रिकेट टीम में अंपायर अनिल सोनी रहे। कमेंट्री दुर्गेश पराशर द्वारा की गई। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रशासन की ओर से एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार रविन्द्र चौहान, एसडीओपी राकेश आर्य ने प्रशासनिक टीम मैच में हिस्सा लेकर सरकारी स्कूल ग्राउंड पर 13 मई को मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया गाय। मैच के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी सहित पत्रकार संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद