दतिया : पटवारी ने कहा- लोकतंत्र बचा लो और बरैया को संसद में भेजे
दतिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने विगत वर्षों में दी गारंटी सब फैल हो गई। न नौजवानो को रोजगार दिया, किसानों के साथ अत्याचार किया, झूठ और जुमलेबाजी, आपस में लड़ाने का काम किया, देश की आर्थिक व्यवस्था चौपट कर दी। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। संविधान बचा लो, लोकतंत्र बचा लो और 7 मई को कांग्रेस के पंजे का बटन दबाकर फूल सिंह बरैया को संसद में भेजे।
उक्त बात रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कही। चुनावी सभा को अरुण यादव पूर्व प्रतिपक्ष नेता डॉ गोविंद सिंह, पूर्व उप नेता राकेश सिंह चतुर्वेदी दतिया विधायक राजेन्द्र भारती जिला संगठन प्रभारी भगवान सिंह तोमर, सहप्रभारी सुनील कुशवाहा पूर्व विधायक कुंवर घनश्याम सिंह पूर्व विधायक राधेलाल बघेल पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त अवधेश नायक जिलाध्यक्ष आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता केशव सिंह ने की।
फूल सिंह बरैया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद प्राप्त होता है तों दतिया की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत में गूंजेगी तथा दतिया के नागरिक पूर्ण आजादी के साथ अमन चैन से रहेंगे अगर किसी ने अत्याचार अनन्य करने की कोशिश की तो बरैया ईंट का जवाब पत्थर से देगा सभा की अध्यक्षता रामकिंकर गुर्जर मंच संचालन सुरेश झा जिला संगठन मंत्री तथा आभार अजय शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश