मप्र विस चुनावः मतदान कराकर पहुंचे दलों का हुआ आत्मीय स्वागत

 


- अपर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पाहारों से किया स्वागत

ग्वालियर, 17 नवंबर (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न कराकर सबसे पहले एमएलबी कॉलेज में ईवीएम व मतदान सामग्री जमा करने पहुंचे तीन दलों का जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया।

अपर कलेक्टर टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एसबी ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पाहारों से तीनों मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत किया। साथ ही सभी के प्रति आभार जताया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र क्र.-207, 208 व 209 में मतदान कराने गए मतदान दल सबसे पहले एमएलबी कॉलेज पहुँचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश