जबलपुर: अवैध फीस वसूली को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में ताला लगाते हुए किया प्रदर्शन
जबलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। रांझी थाना अंतर्गत सेंट ग्रेवीयल स्कूल में आज सुबह सैकड़ो की संख्या में अभिभावक पहुंच गए जो स्कूल द्वारा अवैध रूप से फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अभिभावकों का गुस्सा इतना तेज था कि उन्होंने नारेबाजी करते हुए स्कूल के गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया। लोगों ने आरोप लगाया की स्कूल ने अवैध रूप से फीस बढ़ाई हुई है एवं जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है। वही जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो पीआरओ विवेक सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल बाहर गए हुए हैं उनके आने के बाद ही किसी प्रकार का जवाब दिया जा सकता है। इतना ही नहीं विवेक सिंह ने यह दावा किया है कि हमने किसी प्रकार की अवैध रूप से फीस नहीं बढ़ाई है यदि बड़ी हुई फीस अवैध की श्रेणी में आती है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। पीआरओ ने इस दौरान मीडिया से भी असहज रूप से व्यवहार किया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शहर में अभिभावकों का एक समूह बन गया है जो की इस अवैध रूप से बढ़ाई गई फीस कॉपी किताबें एवं ड्रेस आदि के लिए मुखर हो चुके हैं। उल्लेखनीय की जबलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए आदेश को निजी स्कूल संचालकों ने बहुत हल्के में लिया है। कई स्कूल संचालकों ने तो स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। इतना ही नहीं कुछ स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर यह बताया है यदि समय पर फीस जमा नहीं की गई तो उनके बच्चे को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इससे डर कर कुछ अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए फीस जमा कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा