बड़वानीः पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया गया पुरस्कृत

 


बड़वानी, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जिले का यह एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है, जो मिशन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किये गए अवलोकन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल को 82 अंक मिले। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों ने बीएमओ डॉक्टर अरविंद किराड़े सहित स्टाफ को बधाई दी है।

बीएमओ डॉ. अरविंद किराड़े ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश भर के प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसूति कक्ष और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का राज्य स्तर के दल द्वारा अवलोकन कर दी जा रही सुविधाओ का मूल्यांकन दिए गए मापदंडों के अनुसार किया जाता है और इसमें आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य योजना के तहत पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और उत्कृष्ट सुविधाओं के अवलोकन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल को पुरस्कृत किया गया।

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद किराड़े ने उपलब्धि का श्रेय पूरे स्टाफ की कार्य कुशलता और तत्परता को देते हुए सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी एवं साथ ही उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के पश्चात हम राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन हेतु अग्रसर है। इस उपलब्धि पर नगर के प्रबुद्धजनों के साथ गणमान्यजनों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश