हनुमान प्राकट्य उत्सव पर पण्डोखर धाम महोत्सव का होगा शुभारंभ
दतिया, 11 अप्रैल (हि.स.)। विश्वविख्यात त्रिकालदर्शी गृहस्थ संत पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के दिव्य सान्निध्य में हनुमान जयंती पर पण्डोखर धाम में भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
पण्डोखर धाम में बड़े ही धूमधाम के साथ निकलने वाली भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ ही शनिवार 12 अप्रैल से श्रीराम महायज्ञ एवं पण्डोखर धाम महोत्सव का शुभारंभ होगा।
पण्डोखर धाम के संस्थापक एवं ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1111 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हनुमान जन्मोत्सव से श्रीराम महायज्ञ और 29 वें पण्डोखर धाम महोत्सव की शुरुआत होगी।
पण्डोखर ग्राम में स्थित अतिप्राचीन पाण्डव शक्ति पीठ श्रीबालाजी मंदिर में विराजमान हनुमानजी पण्डोखर सरकार एवं आश्रम में विराजमान संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान महाराज की महाआरती पश्चात दोपहर 3 बजे मंगल कलश यात्रा मुख्य यजमान पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज सपत्नीक, शिष्यों एवं भक्तों के साथ विधि - विधान पूर्वक पूजन कर जल कलश भरेंगे। तत्पश्चात हजारों महिलाएं अपने सिर पर जल कलश धारण कर धूमधाम के साथ नगर भ्रमण करते हुए आश्रम पर प्रक्षेत्र स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा