अनूपपुर: छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने माँ नर्मदा का दर्शन-पूजन कर मांगा आशीर्वाद

 


अनूपपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ नगरी अमरकंटक में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले की पंडरिया विधानसभा की भाजपा विधायक भावना बोहरा ने गुरुवार को नववर्ष के प्रथम दिन पतित पावनी माँ नर्मदा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर दर्शन कर प्रदेश के समस्त जनमानस के लिए सुख-समृद्धि, खुशहाली, अमन-चैन और शांति की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।

विधायक बोहरा ने कहा कि मंदिर परिषर से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज मॉ नर्मदा के दर्शन कर सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद मांगा। और कहा कि “हे माँ नर्मदा, यदि हमसे जाने-अनजाने कोई भूल या त्रुटि हुई हो तो कृपया क्षमा करें। हम सब आपके नादान बालक हैं। आपकी कृपा-दृष्टि, स्नेह और दया सदैव हम सभी पर बनी रहे। क्षेत्रवासियों में खुशहाली, समृद्धि और शांति का वास हो, यही मेरी प्रार्थना है।”

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भी नर्मदा दर्शन के लिए आगमन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर विधायक ने कहा कि “माँ नर्मदा के दरबार में सभी समान हैं। कोई भी दल या पार्टी का नेता हो, सभी माँ नर्मदा से आशीर्वाद लेने आते हैं। सबका उद्देश्य एक ही होता है—जनता की सेवा और जनकल्याण। आज मैं भी माँ नर्मदा से आशीर्वाद मांगने आई हूँ कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे।”

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला