मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 26/11 आंतकी हमले में शहीद सपूतों और नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

 

भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 नवंबर 2008 के मुम्बई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों और असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि इस आतंकी घटना की बरसी पर माँ भारती के सेवकों के अदम्य साहस, त्याग और समर्पण भाव का स्मरण करते हुए हम सबको आतंकवाद के विरूद्ध हमेशा एकजुट रहने का संकल्प लेना है। इस घटना से सदैव राष्ट्र की रक्षा एवं सेवा की प्रेरणा भी लेना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर