मुख्यमंत्री ने दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव महाजन की माता जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

 


भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान यहां दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन की पूजनीय माता सिंधु नारायण महाजन को श्रद्धांजलि अर्पित की। चित्रकूट के उद्यमिता परिसर में विवेकानंद सभागार में आयोजित स्मृति सभा में मुख्यमंत्री ने पूजनीय माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए पुण्य आत्मा को भगवान से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाजन परिवार से अपने 35 वर्ष से अधिक पुराने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए कहा कि रीवा में अभय महाजन के यहां उनका अक्सर आना-जाना होता था और वहां पूजनीय माता जी का स्नेह व आत्मीयता हमेशा मिलती थी। माताजी का उज्जैन के कुंभ में वर्ष 2004 में आगमन हुआ था। वह वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थीं।

उन्होंने कहा कि मृत्यु लोक में आने-जाने का क्रम तो चलता ही रहता है। मगर आज के आकर्षण के युग में पूजनीय माता जी का सात्विक व सरल जीवन प्रेरणादायक है। मां का जो स्नेह व सामाजिक जीवन जीने की प्रेरणा अभय महाजन को मिली, उसी के परिणाम स्वरूप आज अभय महाजन सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। मैं उनके दुख में व्यक्तिगत तौर पर सहभागी हूं। उनके इस दुख के समय में ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान मानव जीवन के विकास करने का प्रकल्प है। दीनदयाल जी ने समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को समाज की अग्रिम श्रेणी में लाने का सपना देखा था। उसी संकल्प को महाजन पूरा करने का काम पूरी तन्मयता से कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधि, साधु संत, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में सम्मानीय जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश