कटनी जिले में सात करोड़ की धान हो गई बर्बाद

 


कटनी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से खरीदी गई सात करोड़ की धान मौसम की मार से बर्बाद हो गई। ओपन कैप में रखी धान के बर्बाद होने की वजह उचित रखरखाव का न होना माना जा रहा है। धान बर्बाद हो जाने के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर की शिकायत पर बड़वारा पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पूरे प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने शनिवार को बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मझगवां वेयर हाउस में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई धान को ओपन कैप में रखा गया था। ओपन कैप का संचालन एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। बीते दिनों मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर ने एक लिखित शिकायत पत्र थाने में दिया था।

शिकायत पत्र में कहा गया था कि कंपनी अधिकारियों की लापरवाही के कारण ओपन कैप में रखी लगभग 7 करोड रुपए कीमती 2706 मेट्रिक टन धान पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रकरण की जांच के उपरांत एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन एवं ओपन कैप सुपरवाइजर संजू रजक के खिलाफ धारा 409, 120, 427 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/मुकेश