अनूपपुर: राखड़ से भरे हाइवा ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी के पैर में चढ़ा टायर
अनूपपुर, 24 जून (हि.स.)। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास ओवरलोड फ्लाई ऐश हाईवा ने दो पहिया वाहन सवार पति-पत्नी दवाई करने के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल जा रहे थे तभी अचानक ओवरलोड हाईवा वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पति- पत्नी गिर पडें और वाहन का अगला टायर महिला के पैर मे चढ गया जिससे पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है जहां महिला का उपचार जारी है। दुर्घटना के वाहन चालक फरार हो गया।
एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र बंद पड़ी हरद ओसियम खदान में मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी से फ्लाई ऐश (राखड) डंपिंग का कार्य ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से एचआरसी कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि 24 जून की सुबह जैतहरी से राखड भरकर एमपी 34 एच 1080 हाईवा वाहन ओसियम खदान जा रहा कुशियरा रेलवे फाटक के पास बैरीगेट के बगल से निकाल रहा था तभी पगडंडी रास्ते से दो पहिया वाहन सवार पति लखन शुक्ला पत्नी प्रीति शुक्ला आने से भिड़ंत हो गई। और वाहन का अगला चक्का महिला के पैर के जांग में चढ़ गया। वहीं हाईवा चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर वाहन को थाने मे लाकर खड़ा करते हुए वहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया हैं। वहीं जांच के बाद दुर्घटना व ओवरलोड सहित हर बिन्दुओ पर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला