अनूपपुर: आउटसोर्स कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगे पूरी न होने पर कार्य का किया बहिष्कार
अनूपपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू, पीआइसीयू, एनआरसी और पीइडीए वार्ड के आउटसोर्स और सफाई कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को काम का बहिष्कार करते हुए चिकित्सालय परिसर के भीतर ही धरना दे रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में 26 आउटसोर्स कर्मचारी शामिल
इस हड़ताल में 15 महिलाओं सहित कुल 26 आउटसोर्स और सफाई कर्मी शामिल हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पिछले तीन माह से लंबित वेतन का भुगतान, मई 2024 से अप्रैल 2025 तक के एरियर का भुगतान, शासन के आदेश के बावजूद अब तक बोनस का भुगतान न होना, हर माह समय पर वेतन का भुगतान और मासिक पीएफ का नियमित भुगतान शामिल है।
कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले 24 दिसंबर को उन्होंने जिला अस्पताल अनूपपुर के सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परस्ते को एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की थी। सिविल सर्जन ने कर्मचारियों को 29 दिसंबर तक मांगों को पूरा करने का मौखिक आश्वासन दिया था। 30 दिसंबर को जब कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर दोबारा चर्चा की, तो सिविल सर्जन ने मामले को कर्मचारियों पर ही छोड़ दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने संगठित होकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला