अनूपपुर: ब्राह्मण समाज में उबाल: संतोष वर्मा के कथित बयान पर अपराध पंजीबद्ध करने की मांग
अनूपपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा गत 24 नवम्बर को सार्वजनिक मंच पर दिए गए कथित विवादित बयान पर बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राजनगर में शनिवार की दोपहर ब्राह्मण समाज सहित सनातन समुदाय में व्यापक आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराध पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र प्रभारी सुमित कौशिक को सौपा।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि भाषण के दौरान संतोष वर्मा द्वारा “ब्राम्हण समुदाय की बहन–बेटियों के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अभद्र शब्दों”का प्रयोग किया गया, जो समाज में नफरत फैलाने, सामुदायिक द्वेष भड़काने एवं विवाद उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है। एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसा बयान दिया जाना न केवल असंवैधानिक है,बल्कि सनातन समाज पर सीधा आघात है। यह आपत्तिजनक टिप्पणी गंभीर अपराध की श्रेणी में आनी चाहिए। थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विभागीय कार्यवाही की मांग की हैं। और जाँच पूर्ण होने तक उन्हें पद से पृथक किया जाए।
विवादित कथित टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज एवं अन्य सनातन संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने वाले वक्तव्य दिए जाते हैं, तो यह प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है और इस पर कठोर कार्यवाही अनिवार्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला