अनूपपुर: तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य, 9 दिनों के लिए 12 जोड़ी यात्री गाड़ियां रद्द

 


अनूपपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर- न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 18 से 26 फरवरी 9 दिनों के लिए किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप अनूपपुर, शहडोल से गुजरने वाली 12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन पूणत: बंद रहेगा। वहीं 1 जोड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रेल प्रशासन ने कहा कि कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

चिरमिरी-चंदिया 20 से 25 फरवरी’ तक एवं 20 से 25 फरवरी’ तक चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी’ तक कटनी-चिरमिरी पैसेंजर,एवं 20 से 26 फरवरी तक चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 20 से 26 फरवरी’ तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एवं 19 से 26 फरवरी’ तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 से 25 फरवरी’ तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं 19 से 27 फरवरी’ तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस एवं 19 से 26 फरवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 20 से 26 फरवरी तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 एवं 24 फरवरी को चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर, 22 एवं 24 फरवरी’ को अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी। 21 एवं 23 फरवरी’ को रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 एवं 24 फरवरी को चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 एवं 22 फरवरी’ को लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 20 एवं 23 फरवरी’ को रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 फरवरी को सांतरागाछी-जबलपुर एवं 22 फरवरी’ को जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 फरवरी’ को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी’ को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग की गाड़ी

18 फरवरी से 23 फरवरी तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 19 फरवरी से 24 फरवरी तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला