राजगढ़ः सरस्वती शिशु मंदिर में 20 दिवसीय निशुल्क समरकेंप का शुभारंभ
राजगढ़, 1 जून (हि.स.)। सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा और खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को निःशुल्क समरकेंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्या भारती के प्रांतीय सहसचिव एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी, आरएसएस के जिला सहकार्यवाह डाॅ.संतोष शिवहरे, समिति के सहसचिव मुकेश सेन, समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीति गौतम मौजूद रही। अतिथियों के द्वारा 20 दिवसीय खेल शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर आरएसएस के जिला सहकार्यवाह डाॅ.संतोष शिवहरे ने कहा कि विधार्थी जीवन में खेलों को महत्व देकर तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। सरस्वती शिशु मंदिर के खेल शिक्षक अक्षय शर्मा ने बताया कि 1 जून से शुरु हुए 20 दिवसीय निशुल्क समरकेंप में कराटे, पारंपरिक लाठी, सेल्फ डिफेंस, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल और कब्बड़ी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे तक रहेगा, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक