राजगढ़ः पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोंप कर कर दी युवक की हत्‍या, दो घायल

 
राजगढ़ः पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोंप कर कर दी युवक की हत्‍या, दो घायल


राजगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के नागरची इमली किडी मौहल्ले में बुधवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए शाजापुरा अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद स्थिति पर काबू रखने के लिए पुलिसबल तैनात किया गया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। जानकारी के अनुसार किडी मौहल्ला सारंगपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक परिवार ने चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया, हमले में गंभीर रुप से घायल अरमान(20) पुत्र आरिफ अंडा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अल्ताफ पुत्र आरिफ और रेहान पुत्र रईस गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए पचोर, लीमाचैहान और सारंगपुर थाना का पुलिसबल तैनात किया गया है। बताया गया है कि मोहर्रम के दिन दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक परिवार के यहां आयोजित शादी में बुलावा नही भेजा गया था, जिससे आपस में और विवाद बढ़ गया था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक