राजगढ़ः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत दो महिलाएं घायल

 


राजगढ़,1 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलीकलां जोड़ के समीप गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद झालावाड़ रेफर किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात हाइवे-52 पर ग्राम सेमलीकला जोड़ के नजदीक ढ़ाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीडी 9957 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक भगवानसिंह (22) पुत्र मदनलाल तंवर निवासी तलावड़ी थाना भोजपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठी रेखाबाई और राजूबाई घायल हो गई, जो उसकी रिश्तेदार बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है वह तीनों रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के सरड़ा गांव जा रहे थे। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकेश पुत्र भूरालाल तंवर की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक