पन्ना: कार एवं पिकअप की टक्कर में महिला की मौत, तीन गम्भीर
पन्ना, 5 जून (हि.स.)। पन्ना के अमानगंज रोड़ में बुधवार को बराछ मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार कार में सवार यात्री खजुराहो से अमानगंज की ओर जा रहे थे और एक पॉल्ट्रीफॉर्म का पिकअप वाहन अमानगंज से पन्ना की ओर आ रहा था जैसे ही वह टोल प्लाजा के आगे बराछ मोड़ के पास पहुंचे तो कार एवं पिकअप की सीधी भिडंत हो गई। उक्त घटना दोपहर को हुई जिससे वहां से जा रहे युवक नरेंद्र यादव द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई एवं पुलिस तथा आम नागरिकों की मदद से कार सवार यात्रियों को सब्बल के द्वारा खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया और देखा तो महिला की मौत हो गई थी तथा तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घायलों को पुलिस एवं आम नागरिकों की मदद से एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेश/रोहित