राजगढ़ः मुख्य बाजार में ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रक, एक की मौत, छह घायल
राजगढ़,23 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में तिल्ली चैक के समीप मंगलवार दोपहर ब्रेक फेल होने से एक ट्रक बेकाबू हो गया, जो एक के बाद एक वाहन को टक्कर मारते हुए लोडिंग पिकअप वाहन में घुस गया। हादसे में एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है।
पुुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मुख्य बाजार स्थित तिल्ली चैक के समीप ब्रेक फैल होने से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5636 बेकाबू हो गया, जो कार,बाइक सहित राहगीरों को टक्कर मारते हुए लोडिंग पिकअप वाहन में घुस गया। हादसे में एक्टिवा चालक गोपाल(68) पुत्र धूलजी शर्मा निवासी जेलरोड़ राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छोटीबाई (55) पत्नी गोपाल मेवाड़े निवासी तोपखाना राजगढ़, राजेश (17) पुत्र इंदरसिंह तंवर निवासी पारडीनाल, विक्रम (14) पुत्र गोकुल तंवर निवासी कंवरपुरा, पंकज(13)पुत्र पन्नालाल तंवर निवासी बांकना, अनारबाई (30)पत्नी पन्नालाल तंवर निवासी बांकना और पन्नालाल (45)पुत्र नंदराम तंवर निवासी बांकना घायल हो गए। हादसे में घायल छोटीबाई की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा