रायसेनः खरबई एसएसटी चेक प्वाइंट पर वाहन की जांच के दौरान एक लाख 47 हजार रुपये जब्त

 


रायसेन, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लोकसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं और निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित मार्गो पर एसएसटी चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

इसी क्रम में जिले में सांची विधानसभा अंतर्गत खरबई स्थित एसएसटी चैक प्वाइंट पर एसएसटी टीम द्वारा मंगलवार को भोपाल से सिलवानी की ओर जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 04, जेडएफ- 0177 की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में सवार जितेंद्र गौर पुत्र हरिशरण गौर से एक लाख 47 हजार 500 रुपये नगद जप्त किए गए। जितेंद्र गौर द्वारा उक्त राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाने पर राशि जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश