राजगढ़ः कायाकल्प योजना के तहत ब्यावरा में 150 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
राजगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। नगरपालिका ब्यावरा क्षेत्र के आर्य समाज चौक पर शनिवार को कायाकल्प अभियान 2.0 के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार के द्वारा किया गया.य कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रईसखान ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत ब्यावरा नगर के सात वार्डों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 6, 12, 10, 8, 18, 4 और वार्ड क्रमांक 7 शामिल है, जिसमें शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा, समस्त कार्यों की लागत राशि 150 लाख है। कार्यक्रम के दौरान पार्षद विष्णू साहू, गोपाल जाटव, ज्ञानू विजयवर्गीय, रमेश साहू, हेमलता शर्मा, अमन चैहान, रामबाबू प्रजापति, पूनम मेवाड़े, कैलाश कुशवाह, भाजपा नेता अमित शर्मा, गोपाल बादशाह, राजू यादव, गिरिराज लववंशी, ओम प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक