जबलपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में फीलिंग के दौरान विस्फोट, एक कर्मचारी घायल
जबलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ -1 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 83 में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे एम 84 के डिटोनेटर में बारूद की फिलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में एक कर्मचारी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारूद फिलिंग का काम एस गोपी नाथन नामक कर्मचारी कर रहा था। बताया जाता है कि विस्फोट में गोपी नाथन के एक की हाथ दो अंगुलियां क्षतिग्रस्त हो गई।घायल को तत्काल ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत घायल को निजी अस्पताल रेफर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में यहां चार से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम के जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की वजह का खुलासा जांच के बाद ही होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक