राजगढ़ः निर्माणाधीन मकान में मचान टूटने से गिरे मजूदर, एक की मौत, दो घायल

 


राजगढ़, 1 सितम्बर (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को रेल्वे स्टेशन रोड़ पर निर्माणाधीन मकान में लगी मचान के टूटने से तीन मजदूर गिर गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार रेल्वे स्टेशन रोड़ पर जामा मस्जिद ब्यावरा के समीप रहने वाले गोपाल सेानी का मकान निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मकान के अंदर मचान पर खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे तभी बल्ली टूटने से मजदूर गिर गए,जिसमें जगदीश (40)पुत्र कन्हैयालाल दांगी निवासी कटारियाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राज(25)पुत्र मोहनलाल जाटव निवासी ब्यावरा और चेतन(24)पुत्र प्रेम सिलावट को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बताया गया है कि मकान का ठेकेदार घीसालाल जाटव निवासी खानपुरा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक