(अपडेट) राजगढ़ः नेवज नदी के पुल पर स्लीपर बस पलटी, एक की मौत, 10 से अधिक घायल
राजगढ़,5 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात नेवज नदी के बड़े पुल पर भोपाल से जयपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गए, जिसमें गंभीर रुप से घायल 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, सांसद रोडमल नागर, राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार, हाइवे स्थित नेवज नदी के बड़े पुल पर मंगलवार की रात भोपाल से जयपुर तरफ जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 06 ए 9969 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे कई लोग दब गए, जिनमें गंभीर रुप से घायल संजू (21)पुत्र रामभरोसे कोरकू निवासी छिन्नापानी जिला नर्मदापुरम की मौके पर ही मौत हो गई, जो साथी राजेश के साथ मजदूरी करने जयपुर जा रहा था। बस में 40 यात्री से अधिक सवार थे। हादसे में 10 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिनमें ताहिर कश्मीरी (31) साल निवासी कश्मीर, राजेश शर्मा (38) साल निवासी जयपुर, अजयसिंह (20)साल निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम, उमेश कोरकू (21)साल निवासी नर्मदापुरम, नितेश अखंडे निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम, योगेश बाल्मीकि (4)साल निवासी राजगढ़, अनुष्का बाल्मीकि (7) साल निवासी कुरावर, पलक बाल्मीकि (5) साल निवासी कुरावर, महेश बाल्मीकि (33) साल और प्रियंका नामदेव (35) साल निवासी झालावाड़ राजस्थान शामिल है। गंभीर रुप से घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने बस यात्री राजेश (21)पुत्र रामगोपाल कोरकू निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर बस चालक संतोष के खिलाफ धारा 304,308 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश