राजगढ़ः तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत चार घायल
राजगढ़, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर अकोदिया रोड़ स्थित ग्राम केवड़ाखेड़ी जोड़ के समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार केवड़ाखेड़ी जोड़ के समीप भोपाल से आगरमालवा जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 जेड़ए 1539 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,हादसे में कार सवार आयुष (22) पुत्र श्याम मालवीय निवासी आगरमालवा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राहुल, राजेश, रवि और योगेन्द्र निवासी आगरमालवा को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक