नरसिंहपुरः बेकाबू यात्री बस पलटने से एक की मौत, 25 से ज्यादा घायल
नरसिंहपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बरमान से नरसिंहपुर आ रही यात्री बस शनिवार को दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 पर कपूरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। बस बरमान से नरसिंहपुर आ रही थी। इसी दौरान कपूरी चौराहे के पास तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खा गई। बस पलटते ही आसपास के लोग मदद के लिए आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें चार को गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस 108 एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
इधर जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा