अनूपपुर: विधानसभा अनूपपुर और कोतमा से एक-एक अभ्यर्थी ने जमा कराया नामांकन
अनूपपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने का क्रम प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को अनूपपुर, कोतमा विधानसभा के लिए एक-एक अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फार्म जमा कराया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है।
बुधवार को अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश कुमार सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र अनूपपुर रिटर्निंग ऑफीसर के पास जमा कराया। रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम कोतमा के समक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोतमा के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी मदरू चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से संबंधित नामांकन फार्म भरने की जानकारी नहीं है।
वहीं मीडिया को इस प्रक्रिया से प्रशासन ने दूर रखते हुए अंदर के कवरेत के लिए मना कर दिया। नामांकन की प्रक्रिया को कैमरे में कैद करने के लिए रिटर्निं ऑफिस में जाने की मांग पर अनूपपुर विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अनूपपुर गौरी शंकर शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि सिर्फ जनसंपर्क ही आपको सामग्री उपलब्ध कराएगा वही आप छाप सकते हैं और छापना हो तो छपिये ना छापना हो तो ना छपिये इस पर पत्रकारों ने कहा कि सरकारी समाचार का चुनावी कवरेज के लिए असमर्थ होंगे, जिस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी कहा कि मीडिया स्वतंत्र है कवरेज करें चाहे ना करें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन बिना मीडिया के चुनाव करने पर आमादा है जबकि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट कहना है कि हर सूचनाओं मीडिया तक पहुंचाई जाए मीडिया को स्वतंत्र रखा जाए। जबकि हर चुनाव में मुख्यमंत्री तक ने आकर फॉर्म भराया और अनूपपुर जिले की मीडिया रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में कवरेज करती रहीं हैं, कभी निर्वाचन कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई और आज मीडिया के साथ कुछ इस तरह का व्यवहार किया गया है जैसे पत्रकार नहीं आतंकवादी हो। जबकि प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि दो-दो लोगों को कर फोटो और वीडियो बना लेगे। जिला प्रशासन मिडिया से दूरी बना अपने कृतों को छुपाना चाहता हैं। जिला प्रशासन की हठधार्मिता व दुरर्व्यहार की पत्रकारों ने एक स्वर से निंदा की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश