राजगढ़ः दबिश के दौरान 900 लीटर कच्ची शराब और दो बाइकें जब्त, एक गिरफ्तार
राजगढ़,10 अप्रैल(हि.स.)। लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम दयाखेड़ी में पचोर, सारंगपुर सहित लीमाचौहान थाना पुलिस ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने 900 लीटर कच्ची शराब व दो बाइकें जब्त की वहीं मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 25 हजार लीटर महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया है।
सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सारंगपुर, पचोर और लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने ग्राम दयाखेड़ी में दबिश देकर 900 लीटर हाथभट्टी की शराब जब्त की, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है। वहीं मौके से एक लाख रुप.े कीमती दो बाइकें जब्त की गई साथ ही ढ़ाई लाख रुपये कीमती 5 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया। पुलिस ने मौके से रामबाबू पुत्र जयनारायण कंजर को गिरफ्तार किया, जबकि धनपाल पुत्र गुलाबसिंह कंजर, कैलाश पुत्र श्यामलाल कंजर, मिथुन पुत्र गोपाल कंजर, बबलू पुत्र कालू कंजर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश