मंंदसौर: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन, नालछा माता के मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, महाअष्टमी पर होंगे आयोजन

 


मंदसौर, 15 अप्रैल (हि.स.)। नगर के नालछा माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को सप्तामी मनाई गई। अष्टमी पर मंदिर माता की विशेष पूजा और हवन का आयोजन होगा। गुरुवार को दशहरा मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह माता का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। सुबह आरती में सैकड़ों भक्त पहुंचे।

नवरात्रि की पंचमी के दिन नालछा माता का श्रृंगार चांदी के आभूषणों से किया जाता है। माता को 15 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण से श्रृंगार होता है। पंचमी को ट्रेजरी से आभूषण मंगवाए जाते हैं इसके बाद माता का श्रृंगार हुआ। सुरक्षा के लिए एक-चार की गार्ड तैनात रहती है।

माता नालछा और भैरव नाथ एक साथ

मंदसौर के नालछा गांव में माता हरिसिद्धि का मन्दिर है। भक्त माता को नालछा माता नाम से पुकारते हैं। माता का वास्तविक नाम हरिसिद्धि है लेकिन गांव का नाम नालछा होने से भक्त माता को नालछा माता के नाम पुकारते हैं।

800 साल प्राचीन इस मंदिर की खास बात यह है कि माता हरिसिद्धि और भैरव नाथ मंदिर के गर्भगृह में एक साथ एक ही गादी पर विराजमान है। नवरात्रि के दिनों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया