मंदसौर: मंदिर के स्थापना दिवस पर भगवान को कराया नगर भ्रमण

 


मन्दसौर, 16 जून (हि.स.)। अभिनंदन नगर स्थित श्री दिगम्बर जैन अभिनंदननाथ जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अभिनंदननाथ जिनालय से भगवान की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा ने अभिनंदन नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया। स्थान स्थान पर श्रावकों ने अपने घरों के बाहर जिनेन्द्र प्रभु को श्रीफल व अर्ध्य भेंट किए तथा आरती की गई। बड़ी संख्या में शामिल सकल दिगम्बर जैन समाज के धर्मालुंजनों में पुरुष सफेद वस्त्र व महिलाएं केशरिया साड़ी में शामिल हुई। रास्ते भर भगवान की जय जयकार करते हुए भक्ति व चंवर नृत्य करते हुए श्रद्धालु चल रहे थे।

बैण्ड बाजों व ढोल ढमाको के साथ युवाओं ने प्रभुजी की खूब भक्ति की। रथयात्रा का समापन पुनः मंदिर परिसर पर हुआ जहां भगवान की प्रतिमा का अभिषेक व शांतिधारा की गई। डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया श्रद्धालुओं ने अभिषेक का गंधोदक मस्तक पर लगाकर पुण्यार्जन किया। भगवान की सामूहिक आरती भी की गई।साथ ही रथयात्रा से पूर्व श्री संजय चिरंजीवलाल बक्षी परिवार मुंबई द्वारा शिखर शिलान्यास एवं मंगल कलश की स्थापना की गई।

शांतिधारा करने का लाभ श्री ऋषभकुमार जैन ने लिया। प्रतिष्ठाचार्य पं.अरविन्द जैन ने मंत्रोच्चार कर सभी क्रियाएं सम्पन्न करवाई। रथयात्रा के पश्चात सकल दिगम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ। गत रात्रि आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मण्डल द्वारा टीले का रहस्य नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी (राज.) के भगवान महावीर के टीले से प्रकट होने के दृश्य को जीवंत रूप में दर्शाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश