अनूपपुर: मतदान केन्द्र पहुंचने पर मतदान दलों का स्थानीय परम्परा के अनुसार किया स्वागत
अनूपपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शहडोल संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर के पालीटेक्निक कालेज से चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दलों का मतदान केन्द्रों में पहुंचने पर स्थानीय परम्परा के अनुसार स्थानीय शासकीय मैदानी अमले द्वारा फूल मालओं से स्वागत किया गया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से मतदान दल ने प्रसन्नता जताई है।
मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर के पालीटेक्निक कालेज से चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दलों का मतदान केन्द्रों में पहुंचने पर स्थानीय परम्परा के अनुसार स्थानीय शासकीय मैदानी अमले द्वारा फूल मालओं से स्वागत किया गया। कई मतदान केंद्रों में मतदान के पहुंचने पर द्वार में रंगोली बना कर कलश रख कर ग्रमीण रिति रिवाजों से अगुवानी कर स्वागत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल 12(अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देश में मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के लिए मूलभूत आवश्यवक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के नेतृत्व में मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा मतदान दिवस के लिए मतदाताओं की सुविधाओं के लिए भी आवश्यतक मूलभूत सुविधाओं के साथ पेयजल, मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हील चेयर, शौचालय, छांव की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यभक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश