जबलपुर : स्वतंत्रता दिवस को हाथों में तिरंगा लेकर शिक्षा माफिया के खिलाफ उतरेंगे अभिभावक और छात्र
जबलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा माफिया द्वारा शासन द्वारा निर्धारित फीस लागू न करने को लेकर एवं बड़ी हुई फीस वसूलने के लिए छात्रों सहित अभिभावकों पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है । विभिन्न तरीकों से बच्चों और उनके पालकों को प्रताड़ित करने वाले स्कूल संचालक अब मनमानी पर उतारू हो चुके हैं । कानूनी दांवपेंच में रुकी हुई कार्यवाही के कारण कई अभिभावकों को अभी भी मजबूरन अवैध रूप से बढ़ी हुयी फीस स्कूलों में जमा करना पड़ रही है ।जिसके चलते अभिभावक अब विरोध पर उतारू हो चुके हैं ।
मध्यप्रदेश पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के अनुसार 15 अगस्त को हजारों की संख्या में अभिभावक अपने पूरे परिवार के साथ सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं । इस आंदोलन की रूपरेखा बन गई है उन्होंने बताया कि जो लोग आंदोलन में शामिल होंगे उनके हाथ में तख्तियों पर शिक्षा माफिया के द्वारा किए गए अत्याचार लिखे जाएंगे एक हाथ में तख्ती तो दूसरे हाथ में आजादी का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा होगा । सचिन गुप्ता के अनुसार इस आंदोलन से सरकार तक उनकी बात अवश्य पहुंचेगी । वहीं सचिन गुप्ता के अनुसार सरकार इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं ले पा रही है जबकि चार माह पूर्व यह आदेश आ चुका था फिर भी मध्यप्रदेश सरकार स्कूल माफिया के सामने लाचार नजर आ रही है । परंतु अभिभावक अब ऐसा होने नहीं देंगे स्कूल माफिया से मुक्ति के लिए अब मध्यप्रदेश पेरेंट्स एसोसिएशन संकल्पित हो चुका है । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से मामला खारिज होने के बाद अब निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं लेकिन वहां भी उन्हें अभी कोई खास राहत नहीं मिली है यहां जिला प्रशासन भी शीर्ष अदालत के फैसले के इंतजार में है ।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा