उमरिया: भ्रष्टाचार ऐसा कि 10 हजार वर्गफुट में 10 लाख की मिट्टी

 


उमरिया, 17 जून (हि.स.)। जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। नेता और अधिकारी भले ही बातें ईमानदारी की करते हों, लेकिन ढोल में तो हमेशा पोल होता है। जी हाँ हम आपको मानपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत डोंगरी टोला का एक नमूना दिखा रहे है, जहाँ 100 वर्ष पुराने तालाब को पाट कर खेल का मैदान बना दिया गया।

ग्राम पंचायत डोंगरी टोला के ग्राम बसेही मे 10 हजार वर्ग फुट में 10 लाख रुपए की मिट्टी डाल कर खेल मैदान बन गया वह भी तालाब को पाटकर।

यहाँ सरकार की योजनाओं को कैसे पलीता लगाते हैँ, सामने दिख रहा है, एक तरफ सरकार जल संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ पंचायत के कर्णधारों ने मिल कर तालाब के कैचमेंट एरिया को ही पाट दिया और मैदान बना डाला। जिसका अब विरोध शुरू हो गया है, ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार पानी बचाने व तालाब को व्यवस्थित करने में जुटी है और यहां सरपंच सचिव ने मिल कर पैसों के लालच में तालाब को ही खेल मैदान में बदल दिया, इस बात की शिकायत भी जनपद से लेकर जिले तक की गई लेकिन जिले मे भ्रष्टाचार इस कदर मुंह फैलाया है कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी एक ही रंग मे रंगे हुये हैँ।

वहीं गांव के जगरूक नागरिक ओपी गौतम ने बताया कि यह ग्राम पंचायत डोंगरी टोला अंतर्गत ग्राम बसेही है यहाँ विकास के नाम पर मात्र भ्रष्टाचार हो रहा है, जहाँ हम लोग खड़े हैँ, यह 100 वर्ष पुराना तालाब है और इसको पाट कर खेल मैदान मे तब्दील किया गया है।

वहीं गांव के बुजुर्ग नागरिक राम चरण गौतम ने बताया कि यह जो नंबर है 35/1 है और वह 5 एकड़ 27 डिसमिल है, लेकिन वर्तमान में खसरे में मात्र 132 आर ए है, जबकि पूर्व खसरा 2 हेक्टेयर 132 आर ए था। इस समय 2 हेक्टेयर को हटा दिया गया है, अब मात्र 132 आर ए बची है, मतलब 33 डिसमिल लिखा हुआ है, यह किसने लिखा इसकी जानकारी नहीं है, अब 33 डिसमिल जमीन मे दस लाख की मिट्टी कैसे पड़ गई यही समझ में नहीं आ रहा है, जबकि उसमें तालाब, खेर दाई, स्कूल, आंगनबाडी है, सभी संस्थाएं हैँ, इसका पता लगाकर उसकी पूर्ववत रखा जाए और दुरुस्त किया जाए अब यह खेल मैदान बन गया पूरी जमीन गायब हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी