भोपालः अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, 10वीं की छात्रा को मौके पर ही दिलाई गई टीसी

 


भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम भूपेंद्र गोयल, प्रकाश नायक एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 125 आवेदन प्राप्त हुए।

जनसुनवाई में एडीएम गोयल ने एक साथ फीस जमा करने में असमर्थ ईदगाह निवासी दीपक शिवलानी की पुत्री कक्षा-10वीं की टीसी दिलाई एवं फीस कम कराकर आगामी तीन माह में स्कूल को फीस किश्तों में जमा कराने के दिए निर्देश। स्कूल द्वारा मौके पर ही दी गई टीसी ताकि कक्षा-11वीं में आसानी से हो सके दाखिला। दीपक शिवलानी ने बताया कि मेरे पुत्र/पुत्री कक्षा-5वीं एवं कक्षा-10वीं में खालसा हाई सेकेंडरी शाहजानाबाद, भोपाल में अध्ययनरत है। विगत सत्र में बच्चों की फीस जमा करने में असमर्थ रहा तो स्कूल वालों ने कक्षा-11वीं एवं अन्य स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी नहीं दे रहे थे।

मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन किया तो एडीएम भूपेन्द्र गोयल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूल से संपर्क कर फीस कम करने एवं किश्तों में राशि जमा करने के निर्देश दिए। स्कूल प्रतिनिधि द्वारा दसवीं के छात्र की टीसी दी गई एवं फीस भी कम कर आगामी माह की किश्त चैक के रूप में जमा कराने का निवेदन स्वीकार किया।

एडीएम गोयल, नायक ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।हि.स./शरद

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर