अधिकारी संवेदनशीलता से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दें: राजेन्द्र शुक्ल

 


- उप मुख्यमंत्री शुक्ल रीवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर वर्चुअली शुभारंभ किया। रीवा में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में प्रचार रथों को रवाना किया। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने कहा कि रीवा और पूरे विन्ध्य के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। रीवा में हवाई अड्डे का निर्माण शीघ्र ही पूरा होगा। शुक्ल ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन में काम तेजी से जारी है। हाईवे और फ्लाई ओवर से रीवा सज रहा है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं का जिले के लाखों हितग्राहियों को हर माह लाभ मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड से गरीबों को हर साल पाँच लाख रुपए तक की उपचार सहायता मिल रही है। बड़े अस्पतालों में उपचार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से रीवा में ही एक लाख से अधिक पक्के मकान बनाए गए हैं। स्वनिधि योजना से रीवा शहर में 16 हजार से अधिक छोटे दुकानदारों ने अपना व्यवसाय बेहतर किया है। पूरे जिले में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के काम निरंतर हो रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमारी सरकार पर विश्वास किया और हमें विकास के लिए आशीर्वाद दिया है। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया है। अब हम प्रदेश को विकसित राज्यों में नम्बर वन बनाएंगे।

शुक्ल ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण, नगर निगम द्वारा निर्मित फल-सब्जी मण्डी तथा हाकर्स कॉर्नर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों मौसमी सोधिया, अजय द्विवेदी, नेहा कोल, जय सिंह, रमेश चतुर्वेदी, विमलेश यादव तथा ललित सिंह ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश