ग्वालियरः प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिए दिशा-निर्देश

 


- चुनाव सामग्री वितरण कार्य और मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 6 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चुनाव पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने सोमवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। साथ ही क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने सोमवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर की गईं व्यवस्थाओं और वेबकास्टिंग के लिये लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश