प्रेक्षक और कलेक्टर ने किया भोपाल लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश

 


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान एडीएम हिमांशु चन्द्र, एसडीएम अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर साफ -सफाई एवं मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, पंखों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए।

मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का लिया जायजा

भोपाल जिले में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल ने शुक्रवार को रवीन्द्र भवन में पहुंचकर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षणरत अधिकारी व कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के लिए मतदान दलवार टेबिल लगाये जायेंगे। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के मतदान केंद्र में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन हेतु उनके मोबाइल नंबर आदि प्राप्त कर लेंगे। सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सामग्री का मिलान करा लें तथा ईव्हीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के नंबर आदि मतदान केंद्रवार नोट करें। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

जिले में आगामी 7 मई को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मतदान दलों को सेद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों को मतदान कराने की प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

घर-घर मतदान सुविधा का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल एवं कलेक्टर सिंह ने लोकसभा निर्वाचन - 2024 की मतदान प्रक्रिया में 152 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर मतदान सुविधा का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम हिमांशु चन्द्र भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश