भोपालः पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनएसयूआई का पैदल मार्च, जीतू पटवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

 


भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश एनएसयूआई द्वारा “पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ” अभियान के अंतर्गत रविवार को भोपाल में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च अयोध्या बायपास रोड पर मिनाल के गेट नंबर–4 से प्रारंभ हुआ, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुताेष चाैकसे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवा एवं संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अरावली पर्वतमाला को बचाना आज देश की सबसे बड़ी पर्यावरणीय ज़रूरत है। वहीं मध्य प्रदेश के सिंगरौली, भोपाल सहित कई क्षेत्रों में जिस तरह से अंधाधुंध पेड़ कटाई हो रही है, वह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस और एनएसयूआई पर्यावरण विनाश के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेंगे।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि अडानी जैसे कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जाएगी। पर्यावरण संरक्षण कोई औपचारिक नारा नहीं बल्कि जीवन से जुड़ा प्रश्न है। सरकार की नीतियों के कारण लगातार जंगल और हरियाली समाप्त की जा रही है। एनएसयूआई छात्रों और युवाओं के साथ मिलकर पेड़ कटाई के हर फैसले का विरोध करेगी और जन-जागरूकता अभियान को और तेज़ किया जाएगा।

एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी रवि दांगी ने कहा कि छात्र संगठन होने के नाते एनएसयूआई का दायित्व है कि वह पर्यावरण, शिक्षा और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सबसे आगे खड़ा हो। आज का यह पैदल मार्च एक शुरुआत है, आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए और आम नागरिकों से पेड़ों की रक्षा करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे