मप्र: विजयपुर और बुदनी विधानसभा उप चुनाव के आज से शुरू होनी नामांकन प्रक्रिया

 


भोपाल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज (शुक्रवार को) संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आगामी 25 अक्टूबर तक दोनों क्षेत्रों में इच्छुक उम्मीदवार अपने नाम-निर्देशन पत्र भर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर