निवाड़ीः बिजली का तार टूटकर घर पर गिरा, करंट के चपेट में छह लोग घायल
निवाड़ी, 15 मई (हि.स.)। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकेरा भड़ारन में बुधवार सुबह बिजली की तार टूट कर एक घर पर गिर गई। इससे घर में मौजूद छह लोग करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर घर में घुसे और उन्हें बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। बिजली का तार टूटकर गिरने से घर में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और पृथ्वीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने विद्युत विभाग को तार टूटने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुधार कार्य शुरू किया गया। पृथ्वीपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एमके जैन ने बताया कि छह लोग करंट से झुलस कर आए थे, जिनका उपचार पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा