मप्रः मुख्यमंत्री डॉ यादव काे मंत्री निर्मला भूरिया ने बांधी राखी, झाबुआ की बहनों द्वारा भेजे गए रक्षा सूत्र भेंट किए
भाेपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने गुरुवार काे मुख्यमंत्री भवन स्थित समत्व भवन पहुंचकर राखी बांधी और झाबुआ की दो लाख बहनों द्वारा भेजे गए रक्षा सूत्रों में से प्रतीक स्वरूप कुछ रक्षा सूत्र भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपये की राशि प्रदान किए जाने पर झाबुआ क्षेत्र की लगभग 2 लाख लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव का आभार व्यक्त करने के लिए रक्षा सूत्र बनाए। मंत्री निर्मला भूरिया यह राखियां, परंपरागत भीली डलिया में लेकर समत्व भवन पहुंची और प्रतीक स्वरूप यह राखियां मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव को भेंट की। मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ की बहनों की भावना अभिव्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव को राखी बांधी। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने झाबुआ की बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा व्यक्त किया गया स्नेह मेरी अमिट पूंजी है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया आभार
वहीं सीएम डाॅ माेहन यादव ने झाबुआ की बहनाें के स्नेह के लिए उनका आभार जताया। सीएम डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा झाबुआ की लाड़ली बहनों के अपार स्नेह और आशीष से अभिभूत हूँ...आज निवास स्थित समत्व भवन में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ की बहनों के 1.96 लाख रक्षासूत्र प्रतीकात्मक स्वरूप मेरी कलाई पर बांधे। इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए हर बहन को मेरा हृदय से आभार।
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे / मुकेश तोमर