इंदौरः मंत्री निर्मला भूरिया ने मूक बधिर बालिका गृह का किया शुभारंभ
- मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत स्पॉन्सिरशिप योजना के तहत 788 बच्चों के लिये सवा तीन करोड़ का चेक जारी
इंदौर, 3 मार्च (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने रविवार को इंदौर भ्रमण के दौरान बरदरी रोड लिम्बोदागारी अरविंदो अस्पताल के पीछे आनंद सर्विस सोसायटी संस्था द्वारा संचालित मूक बधिर बालिकाओं के बालगृह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल ऑनलाइन कक्षाओं का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के पात्र 788 बालक/बालिकाओं को 4 हजार रुपये प्रतिमाह के मान से 09 माह की राशि के रूप में 3 करोड़ 15 लाख 76 हजार रुपये का चेक भी जारी किया गया।
कार्यक्रम में संस्था आनंद सर्विस सोसायटी में मूक बधिर बालिकाओं हेतु स्मार्ट क्लास का भी शुभांरभ द्वारा किया गया। उक्त स्मार्ट क्लास के माध्यम से बालिकाएं अपनी शिक्षा और बेहतर ढंग से सुनिश्चित कर पायेगी। उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक तथा मंत्री के ओएसडी विशाल नाडकर्णी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रामनिवास बुधौलिया, संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग सुचिता तिर्की बेक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने खेतों में पहुंचकर फसलों का लिया जायजा
वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट रविवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बालरिया पहुंचे। यहां उन्होंने खेतों में पहुंचकर पिछले दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, उनके हर सुख-दुख में उनके साथ है। किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी।
मंत्री सिलावट ने फसलों की स्थिति के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से कहा कि वे अपने अधीनस्थ अमले को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा