मप्रः मंत्री निर्मला भूरिया ने ऊर्जस्विता सम्मान-2024 से 22 महिलाओं को सम्मानित किया
भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया मंगलवार को आईएचएम संस्थान में अनुनय एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 'ऊर्जस्विता सम्मान 2024' कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं मानसिक स्तर पर बहुत मजबूत होती हैं। वे परिवार को संभालती हैं और सभी को एक सूत्र में बांधने का कार्य निपुणता से करती हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें भी कुछ नया सीखने को मिलता है कि समाज में कैसे काम करना है। हम सभी मिलकर बेहतर कार्य करने के प्रयास करेंगे।
मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्थान के लिए सरकार सदैव सकारात्मक कदम उठाती रही है और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
मंत्री निर्मला भूरिया ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, बाल आयोग के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी, अपना घर वृद्धाश्रम की संचालिका मधुरी मिश्रा, आईएचएम संस्थान के निदेशक रोहित शरण, संस्था की अध्यक्ष माही भजनी उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश