रायसेन: खेत की बागड़ के पास मिला नवजात शिशु, पुलिस कर रही जांच

 


रायसेन, 26 जून (हि.स.)। रायसेन के सिलवानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह खेत में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। बच्चा जख्मी है, कांटों से नवजात के मुंह में चोट लगी है। बच्चे के हाथ में अस्पताल की पर्ची भी लगी है, जिस पर माता पिता का नाम लिखा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सियरमऊ में टढ़ा रोड पर खेत की बागड़ के पास बुधवार सुबह गांव के गंगाराम आदिवासी एक नवजात बच्चे को देखा। कोई उसे वहां फेंक कर चला गया था। ग्रामीण ने इस की जानकारी तुरंत दूसरे लोगों को दी। तुरंत ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। कांटाें की वजह से नवजात को चोट लग गई थी। ग्रामीणों ने तुरंत उसे गांव के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नर्स भारती चौहान ने चैक कर उसे प्राथमिक उपचार दिया। जानकारी के मुताबिक बच्चे का वजन 3 किलो है वो स्वस्थ है। बच्चे की डिलीवरी रायसेन में हुई है। बच्चे के हाथ पर पर्ची बंधी है। जिसमें पिता का नाम मनीष और माता का नाम राजकुमारी लिखा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सियरमऊ में नवजात की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। नवजात का स्वास्थ्य केन्द्र में है जो स्वस्थ है, उसके माता पिता की खोज की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद