अनूपपुर: नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 12 परीक्षा केन्द्रों में 2721 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
Jan 20, 2024, 18:13 IST
अनूपपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 वीं की परीक्षा 20 जनवरी शनिवार को अनूपपुर जिले की 12 परीक्षा केन्द्रों पर 2721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के परीक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अनूपपुर जिले के 4 विकाशखण्डोंन में 12 परीक्षा केन्द्र बनायें गयें थे जिसमे 3337 प्रवेश पत्र लिया। वहीं आज परीक्षा के लिए 2721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला