नरेंद्र सिंह तोमर आज चुने जाएंगे मप्र विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष

 


भोपाल, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है। राज्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज होना है, जिसमें कि विपक्ष का समर्थन मिलने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध रूप से चुन लिया जाएगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण भी आज होगा।

विधानसभा में बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा। जिसके बाद सर्वसम्मति से प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नरेंद्र तोमर को शपथ दिलाएंगे। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तत्पश्चात अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव आएगा। आज की कार्यवाही में उन नव निर्वाचित विस सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी, जिन्होंने अब तक शपथ ग्रहण नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/संजीव